झारखंड़ विधानसभा के पहले चरण में 13 सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी पूरी हो चुकी है. स्क्रूटनी में 22 नामांकन पत्र कैंसिल कर दिए गए, जबकि 206 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं. ज्ञात हो कि चतरा सीट से एक, लोहरदगा सीट से तीन, मनिका सीट से एक,  लातेहार सीट से दो, पांकी सीट से एक, डाल्टेनगंज सीट से सात, छतरपुर सीट से दो, हुसैनाबाद से दो, गढ़वा से एक औऱ भवनाथपुर से दो अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र स्क्रूटनी में कैंसिल कर दिए गए.

*भवनाथपुर से सबसे ज्यादा 29 औऱ चतरा से सबसे कम 9 नामांकन पत्र सही* 

पहले चरण में 13 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में सबसे ज्यादा 29 नामांकन पत्र भवनाथपुर विधानसभा सीट के लिए सही पाए गए हें. इसके बाद हुसैनाबाद औऱ विश्रामपुर सीट से 23-23 नामांकन पत्र, गढ़वा सीट के लिए 18, पांकी सीट के लिए 16, डाल्टेनगंज सीट के लिए 15, गुमला औऱ लोहरदगा सीट के लिए 13-13, बिशुनपुर, मनिका और छतरपुर सीट के लिए 12-12, लातेहार सीट के लिए 11 तथा सबसे कम चतरा सीट के लिए 9 नामांकन पत्र सही पाए गए हैं.

*स्क्रूटनी के बाद सही पाए गए नामांकन पत्र*
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------ Hamin Kar Budget 2023-24

विधानसभा सीट

दाखिल किए गए कुल नामांकन पत्र

स्क्रूटनी में कैंसिल  नामांकन पत्र

सही पाए गए नामांकन पत्र

27-चतरा (एससी)

10

01

9

68-गुमला (एससी)

13

00

13

69-बिशुनपुर (एसटी)

12

00

12

72-लोहरदगा (एसटी)

16

03

13

73-मनिका (एसटी)

13

01

12

74-लातेहार (एससी)

13

02

11

75-पांकी

17

01

16

76-डाल्टेनगंज

22

07

15

77-विश्रामपुर

23

00

23

78-छत्तरपुर (एससी)

14

02

12

79- हुसैनाबाद

25

02

23

80- गढ़वा

19

01

18

81-भवनाथपुर

31

02

29

कुल

228

22

206

--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read