होटल होटल बीएनआर चाणक्य में मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा ने झारखण्ड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान की पूरी प्रक्रिया पर तैयार करायी गयी वीडियो का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए तैयार की गयी रेडियो जिंगल का भी लोकार्पण किया।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2019 के लिए लोगो (logo) और कॉफीटेबल बुक का भी लोकार्पण किया।

पोस्टल बैलेट के बारे में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनय कुमार चौबे ने बताया कि पहली बार दिव्यांग औऱ 80 साल से ज्यादा आय़ु के बुजुर्ग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा दे जा रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड में सात विधानसभा क्षेत्रों 1- राजमहल, 5-पाकुड़, 9-जामताड़ा, 15-देवघर, 17-गोड्डा, 36-बोकारो और 40-धनबाद में पायलट के तौर पर इसे लागू किया जा रहा है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान के योग्य दिव्यांग नागरिकों और हमारे बुजुर्गों की सहभागिता को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के लिए यह एक अच्छी पहल है।

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा अलावा भारत निर्वाचन आयोग से निर्वाचन आयुक्त श्री अशोक लवासा, निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील चंद्र, उप निर्वाचन आयुक्त श्री सुदीप जैन, उप निर्वाचन आयुक्त श्री चंद्र भूषण कुमार, डीजी इलेक्शन एक्सपेंडिचर श्री दिलीप शर्मा, डीजी कम्युनिकेशन श्री धीरेंद्र ओझा, एडीजी पीआईबी सुश्री शेफाली बी शरण, सचिव श्री अरविंद आनंद, स्पेशल एक्सपेंडिचर श्री बी मुरली कुमार के साथ झारखण्ड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखण्ड श्री विनय कुमार चौबे, एडीजी एम एल मीणा, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के एन झा, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री शैलेश कुमार चौरसिया, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, आईजी, डीआईजी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, जिलों के पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read