विधानसभा के चौथे चरण में 15 सीटों के लिए आज मतदान संपन्न हुआ. इन 15  सीटों के लिए 62.54  प्रतिशत (टेंटेटिव) मतदान दर्ज किया गया. मधुपुर में 72.9, देवघर में 63.4, बगोदर में 62.82, जमुआ में 59.09, गांडेय में 69.17, गिरिडीह में 60.64, डुमरी में 68.89, बोकारो में 50.64, चंदनक्यारी में 74.50, सिंदरी में 70.12, निरसा में 67.53, धनबाद में 52.69, झरिया में 51.96 टुंडी में 67.54 और बाघमारा में 62.01 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. श्री विनय कुमार चौबे, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और कहीं से अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई. संवाददाता सम्मेलन में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कृपानंद झा तथा श्री शैलेश कुमार चौरसिया मौजूद थे.

दिव्यांग मतदाताओं की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चौथे चरण के मतदान में भी दिव्यांग मतदाताओं की बढ़-चढ़कर भागीदारी रही. उन्होंने बताया कि 92.43 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. ज्ञात हो कि इस चरण में दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 64,318 है. दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत के लिए मतदान केंद्रों में 2504 व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी और उनकी मदद के लिए 4039  वोलेंटियर्स तैनात थे. इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक लाने व ले जाने के लिए 3432 वाहनों का इस्तेमाल किया गया था. इससे पहले तीसरे चऱण में 88.48 प्रतिशत, दूसरे चऱण और पहले चरण में भी लगभग 84 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया था.

मात्र बदले गए 48 बैलेट यूनिट, 50 कंट्रोल यूनिट और 121 वीवीपैट

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चौथे चऱण में मॉक पोल से लेकर मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक 48 बैलेट यूनिट, 50 कंट्रोल यूनिट औऱ 121 वीवीपैट ही बदले गए, जिनका प्रतिशत क्रमशः 0.61, 0.82 और 1.98 रहा. लेकिन, इसे बदलने का काम निर्धारित समय में ही पूरा कर लिया गया औऱ इस वजह से मतदान बाधित नहीं हुआ. ज्ञात हो कि 25 प्रतिशत बैलेट यूनिट, 25 परसेंट कंट्रोल यूनिट और 35 प्रतिशत वीवीपैट को सुरक्षित रखा जाता है.
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read