*Representational image

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पांचवे चरण में कुल 2285 लाइसेंसी हथियार में से 1988 कराए गए जमा, 102 आर्म्स लाइसेंस कैंसिल किए गए. इसके तहत साहेबगंज जिले में 447 लाइसेंसी हथियारों में 370 जमा हुए और 1 का लाइसेंस कैंसिल किया गया. पाकुड़ में 197 लाइसेंसी हथियारों में से 165 जमा हुए. 

दुमका में 293 लाइसेंसी हथियारों में से 248 जमा औऱ 14 का लाइसेंस कैंसिल किया गया. जामताड़ा जिले में कुल 190 लाइसेंसी हथियारों में से 163 जमा कराए गए, 18 का लाइसेंस रद्द किया गया.  देवघर जिले में कुल 671 लाइसेंसी हथियारों में से598  जमा कराए गए,वहीं 45 का लाइसेंस रद्द किया गया. गोड्डा जिले में कुल 487 लाइसेंसी हथियारों में से 444 जमा कराए गए,वहीं 24 का लाइसेंस रद्द किया गया. 

गैर जमानती वारंटों के तामिला का आंकड़ा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि तीसरे चऱण के चुनाव को लेकर 911 गैर जमानती वारंटों  का तामिला किया गया, जबकि 15 लंबित हैं. जिलों के लिहाज से देखें तो साहेबगंज में 128 गैर जमानती वारंटों का तामिला व 3 लंबित, पाकुड़ जिले में 187 गैर जमानती वारंटों का तामिला व शून्य लंबित,  दुमका जिले में 54  गैर जमानती वारंटों का तामिला व 9 लंबित, जामताड़ा जिले में 110 गैर जमानती वारंटों का तामिला व शून्य लंबित, देवघर जिले में 260 गैर जमानती वारंटों का तामिला व 3 लंबित, गोड्डा में 172 गैर जमानती वारंटों का तामिला व शून्य लंबित है.
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read