कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव सोशल डिस्टेन्सिंग से ही सम्भव है।  घर पर रह कर ही इस बीमारी के संक्रमण से बचा जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के अनुसार अभी तक  राज्य में 2,785 लोगों का कोविड-19 टेस्ट लिया गया जिसमें से 27 पॉजिटिव पाए गये एवं 2,251 लोगों का टेस्ट नेगेटिव आया, वहीं 507 लोगों के टेस्ट का रिजल्ट अभी प्रतीक्षा में है। पॉजिटिव पाए गए लोगों मे 9 बोकारो, 2 हज़ारीबाग़, 1 गिरिडीह, 1 कोडरमा, 1 सिमडेगा एवं 13 राँची के हैं। कोरोना से बचाव के लिए राज्य में 3,903 क्वॉरेंटाइन सेंटर कार्य कर रहे हैं, जिसमें 10,582 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है, वहीं 99,507 लोग होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे हैं । अभी तक 85,969 लोगों ने अपना क्वॉरेंटाइन पूरा कर लिया है।

लॉक डाउन में दाल भात के विभिन्न योजनाओं के तहत अब तक 47,98,784 लोगों को खाना खिलाया गया।

कोविड-19 के संक्रमण से बचने हेतु जारी लॉक डाउन के दौरान   राज्य सरकार द्वारा लोगों की सहायता के लिए खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, द्वारा  लोगों तक विभिन्न योजनाओं के तहत  राशन एवं खाना पहुँचने का कार्य किया जा रहा है। विभाग द्वारा  प्राप्त आंकड़ो के अनुसार अब तक 1,56,787 लोगों तक अनाज पहुंचा दिया गया है। वहीं नन पीडीएस के तहत 1,86,375 लोगों तक अनाज उपलब्ध करा दिया गया है। दाल भात के विभिन्न योजनाओं में अब तक 47,98,784 लोगों को खाना खिलाया जा चुका है।  एन जी ओ एवं वोलेंटियर के 841 टीम द्वारा 22,13,922 लोगों को खाना खिलाया जा चुका है। प्रवासी मजदूरों के लिए 482 राहत  कैम्पों में 1,50,708 मजदूरों को खाना खिलाया जा रहा है। साथ ही आकस्मिक राहत पैकेट का वितरण भी जरूरतमंदों के बीच किया जा रहा है। अबतक 41,342 लोगों तक विशेष राहत सामग्री के पैकेट पहुंचाये गए हैं। 

राज्य सरकार ने राज्य के बाहर फंसे 4,30,753 मजदूरों के खाने एवं रहने की व्यवस्था की।

राज्य सरकार द्वारा राज्य के बाहर अन्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में फंसे झारखंडवासियों  के लिए भी  हर संभव सहायता उपलब्ध कराने  की  कोशिश की जा रही है  । राज्य सरकार ने इस हेतु  श्रम विभाग में हेल्पलाइन भी चालू कराया  है।अभी तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 10,335 जगाहों पर 5,43,719 प्रवासी मजदूरों के फंसे होने की जानकारी प्राप्त हुई है।  अब तक सरकार द्वरा 8,450 जगहों पर फंसे 4,30,753 मजदूरों के खाने एवं रहने की व्यवस्था की गयी है। सभी लोगों के संबंध में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि उन तक हर स्तर से मदद पहुंचाई जा सके। 

राज्य स्तरीय कोरोना नियंत्रण केंद्र में राज्य के कोरोना संबंधित 9,285 लोगों के शिकायतों का किया गया समाधान

राज्य स्तरीय कोरोना नियंत्रण केंद्र में कोविड -19 से संबंधित किसी भी तरह की सहायता हेतु टॉल फ्री नम्बर 181 पर सम्पर्क किया जा रहा है। नियंत्रण केंद्र में कोविड -19 से संबंधित अब तक  कुल 14,471 मामले आये जिनमें से 9,285 मामलों पर सहायता उपलब्ध कराई जा चुकी है । शेष बचे मामलों पर हर संभव कार्रवाई की जा रही है। नियंत्रण केंद्र में खाद्य आपूर्ति से संबंधित  6,424, विधि व्यवस्था से संबंधित 672, चिकित्सा से संबंधित 749, झारखंड में फंसे व्यक्ति से संबंधित 695 एवं अन्य 745 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

must read