*Image credit IPRD, Jharkhand

राँची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा निकाली गई झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, यह झांकी झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित मंझगांव के प्रसिद्ध मंदिर टांगी नाथ पर आधारित था। द्वितीय स्थान वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग एवं तृतीय स्थान खादी बोर्ड को मिला।

इस अवसर पर परेड की प्रस्तुति में आईटीबीपी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जिसके कमांडर राजेश कुमार, द्वितिय स्थान छत्तीसगढ़ पुलिस को प्राप्त हुआ जिसके कमांडर संजीव कुमार एवं तृतीय स्थान रांची जिला महिला पलाटून को प्राप्त हुआ जिसके कमांडर सार्जेन्ट मेजर विनोद कुमार हैं। सभी विजेताओं को कल राजभवन में होने वाले बैंड प्रस्तुति के उपरांत माननीया राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

must read