परंतु, इधर चंद दिनों से उनके खिलाफ जैसे नापसंदगी का सैलाब आ गया हो ट्विटर पर। उम्र ke इस पड़ाव par Amitabh bacchan neसोचा नहीं होगा कि जैसा भी देखना पड़ेगा वे कोई भी ट्वीट करते हैं 90% फॉलोवर्स उन्हें ट्रोल करना शुरू कर देते हैं। कल उन्होंने एक मामूली जोक पोस्ट किया - यदि शर्ट पर चाय गिर जाये तो क्या उसे टी शर्ट कह सकते हैं। जवाब में हज़ारों लोगों ने उन्हें ऐसा ट्रोल किया कि कल्पना नहीं कर सकते। शुरू के कुछ रिप्लाई देखिये (Disclaimer : मैंने ट्वीट के उत्तरों को जैसे का तैसा कॉपी किया है, अनुचित शब्दों या स्पेलिंग की गलतियों को मेरा न माना जाये)

1. नेहा चौधरी - हम तो आपकी फ़िल्मे बचपन में देखा करते थे आपकी बहुत इज्जत करते थे। केवल आप ही थे जिनको हम बॉलीवुड का रियल हीरो मानते थे
पर आप तो बुझदिल, डरपोक, नालायक निकले, सुशांत सिंह राजपूत हत्याकांड मे आपके मुंह से एक शब्द नही निकला, कंगना को हरामखोर बोलने वालो के खिलाफ मुंह एक शब्द नही निकला

2. जनार्दन मिश्रा - आप जैसा खुदगर्ज व्यक्ति शायद ही इस धरती पर हो.. आपको जिसने बर्बादी के मुहं से बाहर निकाला उस अमर सिंह जी की मौत पर आप मौन रहे जिस फ़िल्म इंडस्ट्रीज ने आपको महानायक बनाया उसी जमात का एक बेटा 'सुशांत' की मौत पर आप मौन रहे उसी जमात की एक बेटी 'कंगना' पर हो रहे हमले पर आप मौन हैं, थू

3. पुष्पेंद्र कुशवाहा - अयोध्या भूमि पूजन पर भी मौन रहे,, ये कहने को महानायक हैं लेकिन दाऊद गैंग के पिट्ठू से ज्यादा कुछ नही हैं

4. मनोज - चलो दूर हटो, कहा टी शर्ट के चक्कर में पड़े हैं।और अगर कुछ समय खाली हो कुछ देश की हलात पे भी नज़रे इनायत कीजिएगा।या दावूद से डर लगता है।कुछ बोलेंगे तो जुबान खींच के बाहर कर दी जाय कही।माफ कीजिएगा अब आप इस काबिल नहीं रहे की आपको आदर्श बनाया जाय।

5. अनिल सिंह - जी अगर राम मंदिर पर बधाई का एक शब्द न निकले तो क्या कहे. दोगला.

6. प्रिंस राय - तुम साले चोर और लुटेरे डरपोक डर्टी सभी हो न राम मंदिर पे बोले ना कुछ, ना सुशांत सिंह पर अब्दुल की औलाद बेईमान बेशर्म पाखंडी हैं तु सालों आज सुशांत पर कल तुम्हारे यहाँ भी होगा तबतक साले चोर और लुटेरे चुपचाप बैठा रह। ।

7. देवाराम बिश्नोई - मौलाना अमिताभ खान जो खुलेआम ढोंग करता है असल जिंदगी में मुसलमान थे और हिंदू बनकर लोगो की आंखो में धूल झोंक रहे थे 40 साल से

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read