*झारखण्ड मंत्रालय में भवन निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक करते मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन।

मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने कहा कि
राज्य में सड़क निर्माण योजनाओं को ससमय पूरा करने का कार्य करें। अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण सड़के बने यह राज्य सरकार की प्राथमिकता है। 

विकास के लिए सड़क की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिस क्षेत्र में अच्छी सड़कें बनती हैं उस क्षेत्र का विकास तेजी से होता है। आवागमन की सुविधा के साथ-साथ यह आर्थिक विकास का मार्ग खोलता है। क्षेत्र विशेष की जरूरत के अनुसार सड़कों का निर्माण कार्य कराएं। मुख्यमंत्री ने सड़कों के बेहतर रखरखाव करने का भी निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दिया। 

मुख्यमंत्री ने विभागीय पदाधिकारियों से कहा कि वैसी सभी सड़कें जिसका कार्य प्रगति पर है उन सड़कों का प्रतिदिन वास्तविक रिपोर्ट प्राप्त करने के निमित्त मैकेनिज्म तैयार करें। सड़कों के कामकाज का प्रतिदिन मॉनिटरिंग हो यह सुनिश्चित करें। सड़कों के निर्माण में क्वालिटी कंट्रोल से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाए। उक्त बातें मुख्यमंत्री ने आज झारखंड मंत्रालय में पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में कहीं।

*रोड और ब्रिज का टेंडर अलग अलग न हो इसका ध्यान रखें*

मुख्यमंत्री ने विभागीय पदाधिकारियों से कहा कि अक्सर यह देखने को मिलता है कि सड़क और उस पर बनने वाले ब्रिज का टेंडर अलग अलग होता है। अलग-अलग टेंडर होने से निर्माण कार्य में देरी के साथ-साथ बाधाएं उत्पन्न होती हैं। 

उन्होंने कहा कि ब्रिज रोड का ही हिस्सा होता है ,अतः ऐसी कार्य योजना तैयार करें जिसमें रोड और ब्रिज के टेंडर अलग अलग न हो। मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन सड़कों के कार्यों में तेजी लाने का भी निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दिया। मुख्यमंत्री ने सड़कों पर माइलस्टोन स्थापित करने का आदेश दिया ताकि दूसरे जगहों से आने-जाने वाले लोगों को अपने गंतव्य का सही दिशा प्राप्त हो सके।

*प्रेजेंटेशन के माध्यम से राज्य भर में चल रहे सड़क निर्माण योजनाओं की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई*

पथ निर्माण विभाग के सचिव श्री सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री के समक्ष राज्य की सड़क निर्माण से संबंधित योजनाओं पर प्रेजेंटेशन रखा। सचिव ने मुख्यमंत्री को राज्य भर में चल रहे मेजर रोड प्रोजेक्ट की कार्य प्रगति से अवगत कराया। खूंटी जिला के अड़की- कोरबा-बिरबांकी-कोचांग- बंदगांव, बालूमाथ-उदयपुरा, नया चौक से रजरप्पा रोड, लालपनिया मोड़ से नया मोड़ बोकारो के कार्य प्रगति की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई। बैठक में स्टेट हाईवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड (SHAJ) के अंतर्गत बनाए जा रहे सड़कों की भी समीक्षा की गई। कोयल नदी गढ़वा में बन रहे सुंदीपुर-पंसा रोड हाई लेवल ब्रिज एवं मयूराक्षी नदी पर बन रहे ब्रिज की कार्य प्रगति की भी जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई।

बैठक में राज्य के मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त श्री के के खंडेलवाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजीव अरुण एक्का, पथ निर्माण विभाग के सचिव श्री सुनील कुमार, अभियंता प्रमुख श्री मुरारी भगत, मुख्य अभियंता (यातायात) श्री के के लाल, मुख्य अभियंता (राष्ट्रीय उच्च पथ) श्री एन पी शर्मा सहित संबंधित विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 
-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read