झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं. इसमें पुलिस को सफलता मिल रही है. इसी क्रम में आज पिपरवार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का एरिया कमांडर आदेश गंझू उर्फ मंगरा गंझू को गिरफ्तार कर चतरा जेल भेज दिया है.

पिपरवार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का एरिया कमांडर आदेश गंझू उर्फ मंगरा गंझू को गिरफ्तार किया. इसके बाद न्यायिक हिरासत में इसे चतरा जेल भेज दिया. 

वह खलारी कोयला व्यावसायी साबीर अंसारी हत्याकांड सहित पिपरवार एवं मैकलुस्कीगंज थाना के नौ संगीन मामलों में नामजद अभियुक्त है.

 

must read