*Image credit jagran.com

चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को निमोनिया हुआ है। जांच में उनके फेफड़े में भी संक्रमण पाया गया है।

 शुक्रवार दोपहर बाद उनके चेस्ट का हाई रेजोल्यूशन सीटी स्कैन कराया गया जिसकी रिपोर्ट देर शाम तक आ सकती है। रिपोर्ट के बाद पता चल सकेगा कि उनके फेफड़े में कितना संक्रमण हुआ है। अगर रिपोर्ट में संक्रमण अधिक दिखेगा तो उन्हें तत्काल ICU में शिफ्ट करने की भी तैयारी है।

कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

गुरुवार रात लालू यादव को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद एहतियात के तौर पर रैपिड एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया। दोनों टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शुक्रवार सुबह से उनकी तबीयत में सुधार है। वे आसानी से सांस ले रहे हैं। शुगर लेवल और ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रित कर लिया गया है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read