**Image credit Indian Rail Info

कोराेना के कारण लगा लॉकडाउन खत्म होने के बाद ट्रेन अब पटरी पर नियमित होना शुरू हो गई हैं। रांची रेलवे स्टेशन से शुरू होने वालीं या यहां से गुजरने वाली ट्रेनों का लगातार विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में अब हैदराबाद से रक्सौल के बीच चलने वाली हैदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक ट्रेन अब 25 मार्च तक चलेगी। रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन को अवधि विस्तार दे दिया है। पहले ये ट्रेन 21 जनवरी तक के लिए ही चलाई गई थी।

21 जनवरी से 23 मार्च तक हैदराबाद-रक्सौल को मिली अनुमति
प्रत्येक गुरुवार को दिनांक 21 जनवरी 2021 से 25 मार्च 2021 तक हैदराबाद से चलेगी। हैदराबाद से प्रस्थान 23:10 बजे, रायपुर आगमन 12:35 बजे प्रस्थान 12:40 बजे, बिलासपुर आगमन 14:30 बजे प्रस्थान 14:45 बजे, राउरकेला आगमन 19:25 बजे प्रस्थान 19:40 बजे, रांची आगमन 22:45 बजे प्रस्थान 23:00 बजे, मुरी आगमन 00:15 बजे प्रस्थान 00:20 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 01:40 बजे प्रस्थान 01:50 बजे, धनबाद आगमन 03:45 बजे प्रस्थान 03:50 बजे, दरभंगा आगमन 13:22 बजे प्रस्थान 13:30 बजे एवं रक्सौल आगमन 16:50 बजे होगा।

24 जनवरी से 28 मार्च तक यही ट्रेन रक्सौल से हैदराबाद आएगी 
प्रत्येक रविवार को दिनांक 24 जनवरी 2021 से 28 मार्च 2021 तक रक्सौल से चलेगी। रक्सौल से प्रस्थान 03:25 बजे, दरभंगा आगमन 06:45 बजे प्रस्थान 06:55 बजे, धनबाद आगमन 16:15 बजे प्रस्थान 16:20 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 18:20 बजे प्रस्थान 18:30 बजे, मुरी आगमन 19:33 बजे प्रस्थान 19:35 बजे, रांची आगमन 20:55 बजे प्रस्थान 21:10 बजे, राउरकेला आगमन 00:02 बजे प्रस्थान 00:10 बजे, बिलासपुर आगमन 04:50 बजे प्रस्थान 05:05 बजे, रायपुर आगमन 06:35 बजे प्रस्थान 06:40 बजे एवं हैदराबाद आगमन 19:10 बजे होगा।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

must read