गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर आईपीएस अनीश गुप्ता (Anish Gupta) समेत झारखंड के 38 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. इन्हें रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) पुरस्कृत करेंगी. झारखंड पुलिस में बेहतर सेवा देने वाले अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के लिए पदकों की घोषणा कर दी गई है.

 

-----------------------------Advertisement------------------------------------

चाईबासा एसपी रहे अनीश गुप्ता को वीरता पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. वे फिलहाल जैप रांची के समादेष्टा पद पर हैं. उनके अलावा जैप वन के जवान राजू सोए को भी वीरता पदक से नवाजा जाएगा. वहीं विशिष्ट सेवा राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए धनबाद जिला बल के नंदकिशोर सिंह और सराहनीय सेवा पुलिस पदक के लिए जमशेदपुर के बिष्टुपुर थानाप्रभारी रहे राजेश प्रकाश सिन्हा का चयन किया गया है.

must read