चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव ने झारखंड हाई कोर्ट में  दुमका कोषागार मामले में अपना जवाब दाखिल कर दिया है। 

लालू की ओर से उनके अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने जवाब हाई कोर्ट में दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद लालू की जेल में रहने की अवधि की पूरी रिपोर्ट अदालत में दाखिल की गई है।

लालू प्रसाद की आधी सजा आठ फरवरी को पूरी होगी।

 जानकारी के अनुसार लालू की ओर से जवाब दाखिल होने के बाद इस मामले में पांच फरवरी को सुनवाई करने का अदालत से आग्रह किया जाएगा। दुमका कोषागार मामले में लालू प्रसाद ने जमानत के लिए याचिका दायर की है। 5 फरवरी को हाईकोर्ट में जेल मैन्यूअल उल्लंघन मामले पर भी सुनवाई होनी है।

अगर इस मामले में लालू को जमानत मिलती है तो वे जेल से बाहर आ जाएंगे .

-----------------------------Advertisement------------------------------------ Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read