सेना मेडल से सम्मानित पूर्व नायक लारा उरांव को 3 हजार रुपए नकद पुरस्कार/जमीन के बदले 20 हजार रुपए एवं वार्षिक एन्युटि 250 रुपए कुल 23,250/ रुपए के भुगतान के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अपना अनुमोदन दिया है। यह प्रस्ताव गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (राज्य सैनिक कल्याण निदेशालय) झारखंड सरकार द्वारा भेजी गई है।

झारखंड राज्य निवासी (अरगोड़ा, जिला रांची) सैन्य संख्या-4273249 एक्स-पूर्व नायक लारा उरांव, एसoएमo को 20 जनवरी 2010 को 'सेना मेडल' से अलंकृत किया गया था। उक्त पूर्व सैनिक को उपरोक्त विषय से संबंधित जानकारी नहीं होने के कारण समय से सम्मान राशि का भुगतान हेतु आवेदन प्रस्तुत नहीं किया जा सका था।

अब जानकारी के पश्चात संबंधित अभ्यावेदन एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ अनुशंसा भेजी गयी है। एक्स पूर्व नायक लारा उरांव, एसoएमo को 20 जनवरी 2010 को दिए गए "सेना मेडल" सम्मान राशि के रूप में राज्य सरकार द्वारा 23,250/ रुपए दी जाएगी। इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने अपना अनुमोदन दिया है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read