यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए ट्रेन संख्या 02847/02848 रांची - नई दिल्ली - रांची एवं ट्रेन संख्या 02849/02850 हटिया - पुणे- हटिया स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा ।

(1)

ट्रेन संख्या 02847 रांची -नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन दिनांक 05/02/2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार (सप्ताह में तीन दिन) रांची से चलेगी ।

रांची प्रस्थान 16:25 बजे, मुरी आगमन 17:33 बजे प्रस्थान 17:35 बजे, बरकाकाना आगमन 18:55 बजे प्रस्थान 19:00 बजे, डाल्टनगंज आगमन 21:30 बजे प्रस्थान 21:32 बजे, डेहरी ऑन सोन आगमन 00:02 बजे प्रस्थान 00:04 बजे, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन आगमन 01:35 बजे प्रस्थान 01:45 बजे, प्रयागराज आगमन 03:38 बजे प्रस्थान 03:40 बजे, कानपुर आगमन 05:45 बजे प्रस्थान 05:50 बजे एवं नई दिल्ली आगमन है 11:10 बजे होगा ।

ट्रेन संख्या 02848 नई दिल्ली - रांची स्पेशल ट्रेन दिनांक 07/02/2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार (सप्ताह में तीन दिन) नई दिल्ली से चलेगी ।

नई दिल्ली प्रस्थान 16:10 बजे, कानपुर आगमन 21:00 बजे प्रस्थान 21:05 बजे, प्रयागराज आगमन 23:10 बजे प्रस्थान 23:12 बजे, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन आगमन 01:12 बजे प्रस्थान 01:22 बजे, डेहरी ऑन सोन आगमन 02:40 बजे प्रस्थान 02:42 बजे, डाल्टेनगंज आगमन 05:12 बजे प्रस्थान 05:14 बजे, बरकाकाना आगमन 08:30 बजे प्रस्थान 08:35 बजे, मुरी आगमन 09:30 बजे प्रस्थान 09:32 बजे एवं रांची आगमन 11:20 बजे होगा ।

इन ट्रेनों में जनरेटर यान के 02 कोच, वातानुकूलित 3- टियर के 16 कोच कुल 18 कोच होंगे ।

(2)

ट्रेन संख्या 02849 हटिया - पुणे स्पेशल ट्रेन दिनांक 05/02/2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार (सप्ताह में दो दिन) हटिया से चलेगी ।

हटिया प्रस्थान 20:05 बजे, राउरकेला आगमन 22:35 बजे प्रस्थान 22:45 बजे, झारसुगुड़ा आगमन 00:20 बजे प्रस्थान 00:22 बजे, बिलासपुर आगमन 03:50 बजे प्रस्थान 04:05 बजे, रायपुर आगमन 05:40 बजे प्रस्थान 05:45 बजे, नागपुर आगमन 10:55 बजे प्रस्थान 11:00 बजे, मनमाड आगमन 19:05 बजे प्रस्थान 19:10 बजे एवं पुणे आगमन 02:45 बजे होगा।

ट्रेन संख्या 02850 पुणे - हटिया स्पेशल ट्रेन दिनांक 07/02/2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को (सप्ताह में दो दिन) पुणे से चलेगी।

पुणे प्रस्थान 10:45 बजे, मनमाड आगमन 17:20 बजे प्रस्थान 17:25 बजे, नागपुर आगमन 01:55 बजे प्रस्थान 02:00 बजे, रायपुर आगमन 06:35 बजे प्रस्थान 06:40 बजे, बिलासपुर आगमन 08:30 बजे प्रस्थान 08:45 बजे, झारसुगुड़ा आगमन 11:45 बजे प्रस्थान है 11:47 बजे, राउरकेला आगमन 13:10 बजे प्रस्थान 13:20 बजे एवं हटिया आगमन 16:25 बजे होगा।

इन ट्रेनों में जनरेटर यान के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 03 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 13 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 03 कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच कुल 22 कोच होंगे।

पुणे प्रस्थान 10:45 बजे, मनमाड आगमन 17:20 बजे प्रस्थान 17:25 बजे, नागपुर आगमन 01:55 बजे प्रस्थान 02:00 बजे, रायपुर आगमन 06:35 बजे प्रस्थान 06:40 बजे, बिलासपुर आगमन 08:30 बजे प्रस्थान 08:45 बजे, झारसुगुड़ा आगमन 11:45 बजे प्रस्थान है 11:47 बजे, राउरकेला आगमन 13:10 बजे प्रस्थान 13:20 बजे एवं हटिया आगमन 16:25 बजे होगा।

इन ट्रेनों में जनरेटर यान के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 03 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 13 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 03 कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच कुल 22 कोच होंगे।
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read