*Tortoise recovered by Railway Police at Koderma Railway station in Ranchi on Sunday

कोडरमा रेलवे स्टेशन से रविवार को रेलवे पुलिस ने दो बोरा व दो झोलों में से 115 जिंदा कछुओं को बरामद किया। 

कछुओं को प्लेटफाॅर्म नंबर 3 पर रखा गया था। बरामद कछुओं की अनुमानित कीमत 2 लाख 43 हजार रुपए आंकी जा रही है। सभी कछुओं को वन विभाग को सौंप दिया गया। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

निरीक्षक प्रभारी जवाहर लाल ने बताया कि स्टेशन पर गश्त की जा रही थी। इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 3 के पश्चिमी छोर पर दो जूट के बोरे और दो झोला दिखा। पुलिस ने इन्हें संदिग्ध मानकर आसपास के यात्रियों से पूछताछ की पर किसी ने भी उसे अपना नहीं बताया।

संदेह होने पर बोरे और झोले को खोला गया तो 115 जिंदा कछुआ बरामद किया गया। पुलिस स्टेशन पर लगे CCTV फुटेज के आधार पर तस्करों की पहचान करने की तैयारी कर रही है। इधर, जानकारों की माने तो कछुए की तस्करी शक्ति वर्धक दवाई बनाने के लिए की जाती है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read