रांची के सदर अस्पताल में बुधवार को जिले के 14 प्रखंडों की नर्सों ने प्रदर्शन किया। ये 1 फरवरी की रात बेड़ो में नर्स सुधा कुमारी के साथ हुई छेड़खानी का विरोध कर रहीं थीं। एएनएम-जीएनएम कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदर्शन कर रहीं नर्सों ने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो ये काम का बहिष्कार करेंगी।

संघ की महासचिव वीणा कुमार ने बताया कि ये इनका सांकेतिक प्रदर्शन था। इन्होंने रांची सदर अस्पताल में दो घंटे का प्रदर्शन किया और सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ ही बेड़ो में अलग से प्रदर्शन किया जा रहा है। सभी जिले की नर्सों को उनका समर्थन प्राप्त है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read