Representational Pic, Photo credit thebetterindia.com

रांची रेल मंडल यात्रियों की सुरक्षा के लिए हमेशा कटिबद्ध है, और इसी कड़ी में रांची रेल मंडल में रेल सुरक्षा बल की दो और नई चौकियों (आउटपोस्ट) बनायी जा रही है ।

ये दो नई चौकियां रांची रेल मंडल के झालदा एवं गोविंदपुर रोड स्टेशन पर बनेगी दोनों चौकियों पर सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी इंचार्ज होंगे तथा उनकी सहायता के लिए 10 कर्मचारी होंगे। रेल सुरक्षा बल की झालदा चौकी रेल सुरक्षा बल मुरी पोस्ट के अधीन कार्य करेगी तथा गोविंदपुर चौकी रेल सुरक्षा बल बानो पोस्ट के अधीन होगी।

इन अतिरिक्त रेल सुरक्षा बल चौकियों के बनने से यात्रियों की सुरक्षा तथा रेलवे संपत्तियों की सुरक्षा में वृद्धि होगी ।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read