झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने परीक्षा शुल्क कम कर दिया है। अब 600 रुपये की जगह 100 रुपये ही लगेंगे। इस संबंध में JPSCने पूर्व में निकाले विज्ञापन में संशोधन कर नोटिस जारी कर दिया है। 

CM हेमंत सोरेन ने अपने ट्विटर पर भी इसकी जानकारी दी है। उन्होंने नई फीस साझा करते हुए कहा है शुल्क में बदलाव का आदेश आपके समक्ष है।

इसके मुताबिक सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को अब 100 रुपए और आदिम जनजाति और अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को 50 रुपए फीस देना होगा। दरअसल विधानसभा चुनाव के दौरान हेमंत सोरेन ने कहा था कि JPSC की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपए से अतिरिक्त फीस नहीं देनी होगी। लेकिन JPSC की ओर से जारी विज्ञापन में इसका फीस 600 रुपए निर्धारित किया गया था। इसके बाद सरकार की आलोचना हो रही थी।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ Hamin Kar Budget 2023-24

must read