रांची नगर निगम कचहरी रोड स्थित जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम की कायापलट करने जा रहा है। इस स्टेडियम का 5 करोड़ रुपए की लागत से जीर्णोद्धार किया जाएगा। 

स्टेडियम में फ्लड लाइट्स लगाई जाएंगी, ताकि लोग रात में भी खेल सकें। रांची नगर निगम ने जयपाल सिंह स्टेडियम के जीर्णोद्धार का खाका तैयार कर लिया है। जल्दी ही इसका टेंडर निकाला जाएगा।

1928 में ओलंपिक में इंडिया को गोल्ड मेडल दिलाने वाली हाकी टीम के कैप्टन मारंग गोमके जयपाल सिंह की याद में शहर के बीचोबीच में बने इस स्टेडियम की अब सूरत बदलने वाली है। जयपाल सिंह  स्टेडियम अभी जर्जर हालत में है। अब इसे खूबसूरत बनाया जाएगा। 

स्टेडियम में फ्लड लाइट्स लगाई जाएंगी, ताकि खिलाड़ी दिल्ली और मुंबई के स्टेडियम की तर्ज पर यहां रात में भी खेल सकें। रांची नगर निगम के नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने बताया की यह स्टेडियम अगली बार जयपाल सिंह की जयंती के मौके पर तैयार हो जाएगा। ताकि अगली बार तीन जनवरी को जब यहां मरांग गोमके जयपाल सिंह की जयंती मने तो स्टेडियम मुकम्मल तौर से खूबसूरत दिखे।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read