केंद्र सरकार ने ईएसआई (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) के लाभार्थियों को बड़ी राहत दी है। लाभार्थी के आवास से अगर कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल या औषधालय 10 किमी से दूर हो तो लाभार्थी किसी भी कर्मचारी राज्य बीमा निगम के नजदीकी पैनलबद्ध अस्पतालों से चिकित्सा देखभाल की सुविधा ले सकते हैं। 

केंद्र सरकार के इस फैसले से राज्य में लाखों लोगों को फायदा मिलेगा। सरकार के इस फैसले से बड़ी राहत ऐसे परिवारों को मिलेगी जो शहर से दूर रहते हैं। या शहर के विस्तार की वजह से राज्य बीमा निगम अस्पताल से काफी दूरी पर हैं। ऐसे लोग अब सीधे क्रेडिट बेसिस पर के लाभार्थियों (नकदी रहित) अस्पताल में इलाज करवा सकेंगे।

कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने बयान जारी करके कहा है कि नए भौगोलिक क्षेत्रों में कर्मचारी राज्य बीमा योजना के विस्तार के पश्चात कर्मचारी राज्य बीमा हितलाभार्थियों की संख्या में हुई है। बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए, हितलाभार्थियों के निवास के आसपास बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने हेतु कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा चिकित्सा देखभाल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read