Four arrested persons on the charge of Narcotics peddler at Manatu Police station In Palamau.

मनाते थाना क्षेत्र के गांव में होने वाली अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस ने अफीम की खेती करने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

17 फरवरी को 10 नामजद व 5 अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व भारतीय वन अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई थी। इसमें से 4 पुलिस गिरफ्त में आ गए हैं। जबकि 10 फरार हैं।

मनातू थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में केदल गांव निवासी सुरेश सिंह, मुनारिक सिंह, विजय सिंह व परमेश्वर सिंह शामिल हैं। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस प्रयास कर रही है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read