*Image credit: New Indian Express

बिस्टुपुर थाना अंतर्गत मेन रोड में यूनियन बैंक के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने कदमा भाटिया बस्ती के दंपती से मंगलवार को 6 लाख रुपए की छिनतई की। 

घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश गोपाल मैदान की ओर भाग निकले। रोते हुए महिला थाना पहुंची और पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

टाटा स्टील से रिटायर्ड निर्मल कुमार डे और उनकी पत्नी पेशे से शिक्षिका रूमा डे बैंक ऑफ इंडिया से 6 लाख रुपए निकाल बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा करने जा रहे थे। 

पैसों से भरा बैग निर्मल कुमार डे के हाथ में था। इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मार निर्मल कुमार डे के हाथ से पैसों से भरा बैग छीन लिया और मौके से भाग निकले।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 
-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read