आज मंडल रेल प्रबंधक श्री नीरज अम्बष्ठ द्वारा रांची स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में अंतर विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा खेलकूद हमें अपने शरीर को फिट, स्वस्थ एवं तरोताजा रखने में मदद करता है ।

रांची रेल मंडल के अंतर विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में विभिन्न विभागों की कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है | ग्रुप-ए में मंडल के वाणिज्य, रेल सुरक्षा बल, परिचालन, विद्युत एवं लेखा विभाग की टीमें हैं तथा ग्रुप-बी में इंजीनियरिंग, यांत्रिक, चिकित्सा/कार्मिक/रेल भर्ती बोर्ड , भंडार और सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग की टीमें है।

इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच आज मंडल के वाणिज्य विभाग एवं रेल सुरक्षा बल के बीच खेला गया 16-16 ओवर के इस मैच में वाणिज्य विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया एवं निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर कुल 96 रन बनाए, रेल सुरक्षा बल की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 9.2 ओवर में बिना विकेट खोए 97 रन बनाकर इस मैच को 10 विकेट से जीत लिया ।

टूर्नामेंट का दूसरा मैच इंजीनियरिंग एवं चिकित्सा /कार्मिक/रेल भर्ती बोर्ड के बीच खेला गया | इंजीनियरिंग विभाग ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुये निर्धारित ओवरों मे 3 विकट खोकर 183 रन बनाए, जवाब मे चिकित्सा /कार्मिक/रेल भर्ती बोर्ड की टीम 14.2 ओवर मे 96 रन पर ऑल आउट हो गयी | इंजीनियरिंग विभाग ने इस मैच को 87 रनो से जीत लिया |

टूर्नामेंट का फाइनल मैच दिनांक 14/03/2021 रविवार को खेला जाएगा ।

अंतर विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री एम एम पंडित, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री जी सी हेंब्रम, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) श्री अमित कंचन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री नीरज कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मंडल क्रीड़ा अधिकारी श्री अवनीश, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री माणिक शंकर, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (ट्रेक्शन) श्री ए आर दास, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) श्री कुलदीप कुमार, मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री प्रशांत यादव, मंडल वित्त प्रबन्धक (समन्वय) श्री टीका राम मीणा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह संयुक्त क्रीड़ा अधिकारी डॉ देवराज बनर्जी, खेल सचिव श्री प्रशांत मुखर्जी एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी बिरसा मुंडा स्टेडियम में उपस्थित थे।
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 
-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read