गुमला जिले के घाघरा प्रखंड स्थित नवडीहा बरटोली गांव के रहने वाले श्री सुनील भगत और डुको गांव के श्री अजय उरांव को दुबई में बंधक बनाकर रखा गया है । 

झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती गीता श्री उरांव ने मुलाकात कर इसकी पूरी जानकारी दी । 

उन्होंने मुख्यमंत्री से इन दोनों युवकों को दुबई से मुक्त करा कर सुरक्षित वापस घर लाने के लिए पहल करने का आग्रह किया । मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक बहुत गंभीर मामला है । इस दिशा में विदेश मंत्रालय से संपर्क स्थापित कर इन दोनों युवकों को मुक्त कराकर वापस लाने के लिए सरकार सभी समुचित कदम उठाएगी ।

*उत्तर प्रदेश का एक व्यक्ति नौकरी का झांसा देकर भेजा था दुबई*

पूर्व मंत्री श्रीमती श्रीमती गीता श्री उरांव ने मुख्यमंत्री को बताया कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला मधुकर मिश्रा इस वर्ष 28 जनवरी को इन दोनों युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उन्हें घर से अपने साथ ले गया था और 7 फरवरी को टूरिस्ट वीसा से दुबई पहुंचाया था । इन दोनों युवकों से उसने नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ - डेढ़ लाख रुपए भी लिए थे , लेकिन वहां पहुंचने के बाद इन दोनों युवकों को कोई नौकरी नहीं दी गई । इसके बाद इन दोनों युवकों को कोरोना पॉज़िटिव बताकर बंधक बना लिया गया ।

*31 मार्च को खत्म हो रहा है टूरिस्ट वीसा*

उन्होंने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि इन दोनों युवकों का टूरिस्ट वीसा इस साल 31 मार्च को खत्म हो रहा है । इसके बाद इन युवकों का दुबई में प्रवास आपराधिक श्रेणी के अंतर्गत आ जाएगा ।ऐसे में इन दोनों युवकों को मुक्त कराना अत्यंत आवश्यक है । मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में सरकार त्वरित कदम उठाएगी । मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में बॉबी भगत के अलावा श्री सुनील भगत की पत्नी श्रीमती फुलप्यारी देवी और श्री अजय उरांव की पत्नी श्रीमती केवरा उरांव शामिल थी ।
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read