*Image by IPRD, Jharkhand

मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने आज आगामी 25 फरवरी को नेहरू स्टेडियम, धुर्वा में होनेवाले आईटी कॉनक्लेव स्थल जाकर तैयारियों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कॉनक्लेव में आने वाले लोगों के बैठने, मंच की व्यवस्था आदि की जानकारी ली। मंच पर एलईडी स्क्रीन लगाने के निर्देश दिए। वहीं पंडाल के स्थान विशेष में झारखंड आईटी से जुड़े डिजिटल ग्राफिक्स, होर्डिंग्स आदि लगाने को कहा। 

विदित हो कि रविवार को होनेवाले आईटी कॉन्क्लेव में राज्य के कोने-कोने से आईटी शिक्षित जुटेंगे। उसमें रूरल बीपीओ, विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर, दिशा के प्रशिक्षित बच्चे आदि शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास लोगों को संबोधित करेंगे। 

निरीक्षण के दौरान उनके साथ आईटी सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह, सिटी एसपी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक रामलखन प्रसाद गुप्ता समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। 
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------ Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read