रांची जिला में 25 मार्च 2021 से लेकर 27 मार्च 2021 तक ड्राई डे रहेगा। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची श्री छवि रंजन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

पश्चिम बंगाल विधानसभा आम चुनाव के प्रथम चरण का मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के मद्देनजर जिला में ड्राई डे का आदेश प्रशासन द्वारा दिया गया है। जो 25 मार्च 2021 के अपराह्न 6:30 बजे से 27 मार्च 2021 के अपराह्न 6:30 बजे तक जारी रहेगा। मतगणना के दिन यानी 2 मई 2021 को भी जिला में ड्राई डे रहेगा।

उपर्युक्त अवधि में किसी भी प्रकार की शराब की आपूर्ति और वितरण पर पाबंदी होगी।

ड्राई डे पर जिला की सभी प्रकार की खुदरा उत्पाद दुकानें, बार, रेस्टोरेंट्स, क्लब माइक्रो विव्ररी सहित जेएसबीसीएल, सभी देशी- विदेशी शराब की निर्माणशाला की अनुज्ञप्ति परिसर एवं अन्य सभी प्रकार की अनुज्ञप्ति परिसर पूर्णतः बंद रहेगी।


Covid Call Center -1950

  • आपकी सुरक्षा आपके हाथ
  • फेस मास्क का करें इस्तेमाल
  • सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन
  • हाथों को साबुन से धोना रखें याद
  • खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें
     
-----------------------------Advertisement------------------------------------ Hamin Kar Budget 2023-24

must read