डॉक्टर अभिषेक आनंद MBA,PhD द्वारा लिखित पुस्तक Higher Education in India- Dimension and Perspective का लोकार्पण माननीय राजपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा राजभवन सभागार में किया गया।

इस अवसर पर लेखक ने पुस्तक की महत्ता एवम् आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "आज के इस तेजी से बदलते हुए शिक्षा परिदृश्य में छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु सही एवम् सटीक मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा है। इस कारण प्रायः छात्र एवं उनके अभिभावक भ्रमित हो कर गलत संस्थान या ग़लत विषय का चयन कर डालते है और उनका आगे का विकास बाधित हो जाता है। 

इससे देश कि युवाशक्ति की क्षमता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।प्रस्तुत पुस्तक छात्रों की इसी आवश्यकता को ध्यान में रखकर लिखी गई है जिससे कि उन्हें उचित मार्गदर्शन मिल सके और उनकी प्रतिभा को सही दिशा मिल सके। आशा है शिक्षा जगत में इस पुस्तक को यथोचित स्थान एवम् सम्मान मिलेगा।"

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read