रांची में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले के मद्देनजर जिला प्रसासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। रांची के DC छवि रंजन ने सभी से अपने-अपने घरों में होली और शब-ए-बारात का त्योहार मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि किसी भी तरह के सार्वजनिक समारोह का न तो आयोजन करें न ही शामिल हों।
इतना ही नहीं यहां DJ और तेज आवाज वाले माइक के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है। अगर कोई इसका इस्तेमाल करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। DC ने कहा है कि अगर किन्हीं को ऐसा दिखता है तो वे इसकी शिकायत नजदीकी थाना में कर सकते हैं। इसके साथ होली के मद्देनजर 28 से 30 मार्च तक रांची में धारा-144 लागू कर दी गई है।
रांची जिला प्रशासन की तरफ से इस दौरान सभी प्रकार के कार्यक्रम पर रोक लगा दिया है। सार्वजनिक जगहों पर न ही होली मिलन समारोह को अनुमति दी गई है और न ही कवि सम्मेलन आयोजित करने की इजाजत दी गई है। अश्लील या साम्प्रदायिक भावना भड़काने वाले गाने व अन्य सामग्रियों पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।