हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के एनएच 33 रांची-पटना मार्ग पर बरियठ गांव के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट कार (जेएच 10 बी वाई 4897) ने ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में इचाक थाना क्षेत्र के तिलरा गांव के दो सगे भाई एवं पुत्र की मौत हो गई. 

मनोज शर्मा (रांची में मेधा डेयरी के इंचार्ज) एवं प्रो बिरजू राणा ( झारखंड कॉलेज, डुमरी के प्रोफेसर) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि बिरजू राणा का पुत्र अमित कुमार घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से हजारीबाग सदर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read