ममता बनर्जी के विपक्ष के नेताओं को लिखे गए पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए बोले झारखंड के मुख्यमंत्री, यह आने वाले वक्त के लिए अच्छा संकेत नहीं है। 

झारखंड में झामुमो-कांग्रेस और राजद के महागठबंधन की सरकार गिराने संबंधी बयानों पर हेमंत ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा झारखंड में पहले नेता प्रतिपक्ष तो बना ले, फिर सरकार गिराने की बात सोचे। 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया है कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का उपयोग अपने सहयोगी की तरह करती है। वे बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बुधवार को प्रमुख विपक्षी नेताओं को इस बाबत लिखे गए पत्र पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में मीडिया से मुखातिब हेमंत सोरेन ने कहा कि चुनाव में भारतीय जनता पार्टी किस तरह से तमाम हथकंडे अपनाती है, यह स्पष्ट रूप से दिखता है। भाजपा सभी प्रकार के छल-प्रपंचों का उपयोग बेहतर ढंग से करती है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read