Representational Pic
अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद् से सम्बद्ध " अधिवक्ता परिषद् की झारखण्ड एवं बिहार इकाई की क्षेत्रीय वर्चुअल बैठक शनिवार 3 अप्रैल को देर शाम को सम्पन्न हुई जिसमें आगामी 13 अप्रेल को भारतीय नव वर्ष एवं 14 अप्रैल को डाॅ.भीमराव अम्बेडकर जयन्ती को समरसता दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया ।
भारतीय नव वर्ष प्रतिपदा , विक्रम संवत् 2078 (13 अप्रैल, मंगलवार) को परिषद् के सदस्यगण अपने-अपने आवासों में "ऊॅ " अंकित ध्वज पताकाएं लगाएंगे, नये दैन्दिनी ( कैलेंडर) खरीदेंगे, अपने मुहल्लों में "नववर्ष अभिनन्दन " का बैनर लगाएंगे, ईष्ट- मित्रों को बधाई के कार्ड व संदेश आदि भेजेंगे ।
आगामी 14 अप्रैल, बुधवार को परिषद् की क्षेत्रीय वर्चुअल बैठक सह गोष्ठी आयोजित की जाएगी जिसमें डाॅ.भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिवस को समरसता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया ।
क्षेत्रीय बैठक में क्षेत्रीय मंत्री श्री सुनील कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे , बिहार-झारखण्ड के अन्य उपस्थित प्रमुख लोगों में मोतीलाल जी,प्रह्लाद चौरसिया, राजेन्द्र कुमार मिश्र, प्रशान्त विद्यार्थी, प्रमोद गुप्ता,विजयनाथ कुंवर, अरविंद गोयल,सुनील कुमार, जितेंद्र त्रिपाठी, श्रीमती माला सिन्हा,रानी सिंह, अर्चना सिंह, अजन्ता देवी थीं ।