रांची,हरमू मुक्तिधाम के शवदाह गृह (क्रिमेटोरियम) की दोनों मशीनें रविवार को अचानक खराब हो जाने से कोरोना से मृत लोगों के शव को जलाने में समस्या आ रही है। 

 रांची डीसी छवि रंजन ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर गैस आधारित शव दाह गृह की दोनों मशीनों को जल्द से जल्द मरम्मत कराने के लिए कहा है। ताकि कोरोना संक्रमित के डेड बॉडी का अंतिम संस्कार समय पर किया जा सके। वहीं, मशीन के खराब हो जाने से 10 शव अब भी नहीं जलाए जा सके हैं।

राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण भयावह रुख अख्तियार कर लिया है। कोरोना संक्रमितों की लगातार मौत हो रही है। हरमू मुक्तिधाम समेत शहर के श्मशान घाट और कब्रिस्तान में सुबह से लग रही एंबुलेंस की भीड़ और शव की कतार इसके प्रमाण हैं। 

शनिवार को गैस आधारित शवदाह गृह में 16 संक्रमित डेड बॉडी का अंतिम संस्कार हुआ और एक मशीन खराब हो गई।

रविवार को सुबह से ही डेड बॉडी लेकर एंबुलेंस पहुंचने लगे थे, लेकिन उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा। क्योंकि एक मशीन होने की वजह से यहां एक शव जलने में करीब एक से सवा घंटा का समय लग रहा था। इसी बीच शव दाह गृह की दूसरी मशीन भी खराब हो गई। इस वजह से रिम्स में भी शव की कतार लगी हुई है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read