रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र ओबरिया रोड में अपराधियों ने सोमवार की सुबह बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। यहां पिस्टल दिखाकर निकेश मिश्रा नाम के व्यापारी से 1.25 करोड़ रुपए की लूट हुई है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से पुलिस टीओपी की दूरी महज 50 मीटर है।
निकेश मिश्रा सुबह 5:30 बजे के लगभग अपने कार में अपने 3 लोगों के साथ 1 करोड़ 25 लाख रुपए लेकर किसी महाजन के यहां जमा करने जा रहे थे। जैसे ही वह अपने घर की गली से कार से निकले, ओबरिया रोड में बाइक सवार अपराधियों ने रिवाल्वर और पिस्टल की नोक पर कार को रुकवाया। इसके बाद पिस्टल तान दी। इसके बाद रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों को पहचाने की कोशिश
घटना की जानकारी मिलने के बाद हटिया एएसपी अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और छानबीन की। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज निकाला जा रहा है, ताकि अपराधियों का पता लगाया जा सके। फिलहाल अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस भी इस मामले में कुछ भी बताने से बच रही है।