*Courtesy:भोक्ता झूलन पर्व आयोजन समिति, गोवाली

राहे ( Ranchi)राहे प्रखंड के गोवाली मंदिर में शिव आस्था का महान पर्व भोक्ता झूलन पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शिवालय में भोक्ता झूलन देखने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी। यहां लगभग एक दर्जन शिव भक्तों ने भगवान भोले को खुश करने के लिए *करीब 40 फीट ऊंचे खूंटे* पर डंडे के सहारे चारों तरफ चक्कर लगाकर आस्था दिखाई। इसके पूर्व सभी गोवाली तालाब में स्नान कर 24 घंटे का उपवास रखा, साथ ही भूमि लोटन करते हुए मंदिर तक पहुंचे। 

तत्पश्चात भक्तियों ने दहकते अंगारे पर चलने का हैरत भरा रिवाज भी निभाया। रात्रि में छऊ नृत्य का भी अयोजन किया गया था जिसमें *रासबिहारी महतो तथा गौरांग कुमार* ने अपने नाच - गान से दर्शकों के मन को जीत लिया।

भोक्ता पर्व को सफल बनाने में *धनंजय गोंझु, नारायण सिंह मुंडा, अर्जुन गोंझु, मुखलाल गोंझु , चरण सिंह मुंडा, झोगड़ू , संतोष, नरोत्तम, वीर सिंह, मुचीराम, सुखराम, पंचम, खगेंद्र, उपेंद्र* आदि का भी अहम योगदान रहा।
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read