Jharkhand राज्य में कोरोना संक्रमण ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। राज्य भर में एक साथ पिछले 24 घंटे के भीतर 3198 पॉजिटिव मिले हैं। साथ ही एक दिन में 31 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है।

 हालांकि राहत देने वाली बात यह है कि 24 घंटे में ही 1798 लोगों ने संक्रमण को मात दी है। 1273 संक्रमित सिर्फ रांची जिले में मिले हैं। इधर, काेराेना की चेन ताेड़ने के लिए राज्य सरकार गुरुवार को कुछ और सख्ती बढ़ा सकती है।

वहीं, मृतकों में पूर्वी सिंहभूम से 9, रांची से 7, धनबाद से 5, बोकारो, दुमका, कोडरमा से 2-2, सिमडेगा, रामगढ़, चतरा और हजारीबाग से 1-1 मरीज शामिल हैं। अब पूरे राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,44,594 पहुंच गई है। इनमें से ठीक होने वालों की तादाद 1,26,178 है। वहीं, पूरे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 17,155 है। इनमें से केवल रांची से 7,587 सक्रिय मरीज है।

बोकारो 130, चतरा 22, देवघर 100, धनबाद 160, दुमका 88, पू. सिंहभूम 368, गढ़वा 66, गिरिडीह 15, गोड्डा 43, गुमला 66, हजारीबाग 127, जामताड़ा 24, खूंटी 54, कोडरमा 125, लातेहार 73, लोहरदगा 44, पाकुड़ 19, पलामू 27, रामगढ़ 117, रांची 1273, साहिबगंज 107, सरायकेला 16, सिमडेगा 90, प. सिंहभूम 44.

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read