Jharkhand राज्य में कोरोना का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। 24 घंटे के भीतर फिर 3992 नए संक्रमित मिले। इनमें सर्वाधिक 1073 संक्रमित रांची जिले के हैं। काेराेना से एक दिन में 50 लाेगाें की माैत भी हुई।

मृतकाें में पूर्वी सिंहभूम के 17, रांची के 11, गाेड्डा के 4, दुमका, गढ़वा, गुमला, खूंटी, पलामू और रामगढ़ के 2-2, चतरा, धनबाद, काेडरमा, लातेहार, साहिबगंज और पश्चिमी सिंहभूम के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। राहत की बात है कि एक दिन में 1551 लाेग काेराेना काे हराकर घर भी पहुंचे। अब राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 25,619 हो गई है।

रांची में 1073, पूर्वी सिंहभूम में 676, बोकारो में 113, चतरा में 141, देवघर में 141, धनबाद में 174, दुमका में 63, गढ़वा में 72, गिरिडीह में 27, गोड्डा में 55, गुमला में 52, हजारीबाग में 115, जामताड़ा में 113, खूंटी में 147, कोडरमा में 287, लातेहार में 101, लोहरदगा में 23, पाकुड़ में 2, पलामू में 47, रामगढ़ में 80, साहिबगंज में 143, सरायकेला में 135, सिमडेगा में 96, पश्चिमी सिंहभूम में 116.

रिजोल्यूशन कंप्युटेड टोमोग्राफी (HRCT) जांच का शुल्क सरकार ने तय कर दिया है। यह अब 2500 से 3000 के बीच हाेगी। 

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

must read