रामनवमी के दिन रांची में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से 21 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके मुताबिक, बुधवार को राज्य में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं 20-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के भी आसार हैं। ये स्थिति 22 अप्रैल तक रहने की संभावना है। 23 अप्रैल से आसमान फिर साफ हो जाएगा।

वहीं मंगलवार को रांची सहित आसपास के इलाकों में आसमान साफ होने की उम्मीद है। पिछले 24 घंटे में रांची का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मंगलवार को भी इसमें कुछ खास बदलाव के आसार नहीं है। हवा में आद्रता की मात्रा अधिकतम 50 फीसदी तथा न्यूनतम 26 फीसदी रही।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read