रांची रेल मंडल के नामकुम गुड्स शेड से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंकर की लोडिंग की गई, इस टैंकर में जमशेदपुर से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन भरा गया था तथा समय की बचत के लिए इसे रांची लाया गया एवं बोकारो से परिचालित ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन मैं इसकी लोडिंग की गई | 

इस टैंकर में 15.4 टन तथा बोकारो से आए 3 टैंकरों में 44.88 टन, कुल 60.28 टन में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लखनऊ भेजा गया।

कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की मांग काफी बढ़ गई है क्योंकि यह कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए एक महत्वपूर्ण घटक है ।

देश के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सीजन की इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए रेलवे द्वारा लगातार ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है तथा रांची रेल मंडल से होकर भी देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।

नामकुम गुड्स शेड से ऑक्सीजन टैंकर की लोडिंग के लिए वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री नीरज कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता श्री पंकज कुमार, मंडल परिचालन प्रबंधक श्री मनोज कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी सभी तैयारियों के साथ पहले से मौजूद थे तथा कम समय में सभी कार्य को किया गया एवं बोकारो से ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा लाए गए 3 टैंकरों के साथ एक और टैंकर की लोडिंग कर ट्रेन को लखनऊ के लिए रवाना किया गया ।
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

must read