*मतगणना केंद्र पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह

मधुपुर उपचुनाव में JMM उम्मीदवार व मंत्री हफीजुल हसन ने जीत दर्ज की। उन्होंने BJP प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को 5292 वोट से पराजित किया। हफीजुल हसन को 1,10,783 मत मिले। वहीं, BJP के गंगा नारायण को 1,05,491 वोट मिले हैं। हालांकि हफीजुल हसन की जीत की अधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है।

बताते चलें कि 17 अप्रैल को उपचुनाव के तहत मतदान संपन्न हुआ था। 71.60% वोटिंग हुई थी। मधुपुर उपचुनाव में 6 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें से BJP और JMM के प्रत्याशियों को छोड़ कर शेष निर्दलीय थे। 1990 से लेकर अब तक के चुनाव में पहली बार ऐसा हो रहा कि चुनावी मैदान में प्रत्याशियों की संख्या मात्र 6 है।

मधुपुर उपचुनाव में हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हफीजुल हसन JMM के प्रत्याशी हैं। वहीं, BJP ने गंगा नारायण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया। मधुपुर विधानसभा सीट पर पिछले दो दशकों से JMM और BJP के बीच सीधी टक्कर होती आ रही है। इस बार भी दोनों के बीच कड़ा मुकाबला रहा।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read