6,738 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर, 3,856 ऑक्सीजन सिलेंडर, 16 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, 4,668 वेंटीलेटर/बाई पीएपी/सी पीएपी और तीन लाख से ज्यादा रेमडेसिविर इंजेक्शन भारत को विश्व सहायता के रूप में प्राप्त हुये हैं। इस सहायता को कस्टम क्लीयरेंस के बाद हवाई जहाज और सड़क के जरिये राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को रवाना कर दिया गया।

एक अन्य अहम गतिविधि के तहत देश में कोविड-19 टीकाकरण ने 17 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। इसके साथ ही टीकाकरण के तीसरे चरण में और विस्तार हुआ है।

पूरी दुनिया में भारत ने सबसे तेजी से 17 करोड़ कोविड वैक्सीन की डोज लगाई हैं। इस आंकड़े तक पहुंचने में चीन को 119 दिन और अमेरिका को 115 दिन लगे।

आज सात बजे सुबह तक मिलने वाली अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार 24,70,799 सत्रों में कुल 17,01,76,603 वैक्सीन की खुराक दी गई हैं। इनमें 95,47,102 ऐसे स्वास्थ्य कर्मी (एचसीडब्लू) हैं, जिन्हें पहली डोज और 64,71,385 को दूसरी डोज दी गई। इसके अलावा 1,39,72,612 अग्रिम पंक्ति के कर्मियों (एफएलडब्लू) ने पहली और 77,55,283 ने दूसरी खुराक ली।

इसी तरह 18-45 आयुवर्ग के 20,31,854 साधारण लोगों ने पहली खुराक, 45-60 वर्ष आयुवर्ग के 5,51,79,217 ने पहली और 65,61,851 ने दूसरी खुराक ली। साठ साल से अधिक आयु के 1,49,83,217 ने दूसरी खुराक ली।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

must read