कोविड महामारी के चलते मरीजों को ऑक्सिजन की अतिरिक्त आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए नागरमल मोदी सेवा सदन रांची ने 200 लीटर प्रति मिनट क्षमता का एक अतिरिक्त ऑक्सीजन प्लांट लगाया है. 

इसका उद्घाटन आज *नागरमल मोदी सेवा सदन* के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार सरावगी एवं '*संजीवनी वी केयर*' (नगर की प्रसिद्ध स्वयसेवी संस्था) के अध्यक्ष श्री अंचल किंगर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया l 

इससे मरीजों को हाई फ्लो मशीन द्वारा ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ती की जा सकेगी।आज से कार्यरत हो गयाहै। 

यह उद्घाटन कार्यक्रम गुगल मीट के माध्यम से औन लाईन सम्पन्न हुआ l अध्यक्ष श्री सरावगी ने औन लाईन उपस्थित सभी महानुभावों का स्वागत किया l 

विशेष रूप से संजीवनी वी केयर' के अध्यक्ष श्री अंचल किंगर, पूर्व अध्यक्ष श्री पुनीत पोद्दार, श्री राजेश सरावगी व श्री प्रवीण मुरारक़ा उपस्थित थे l माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष श्री शिव शंकर साबू व पूर्व अध्यक्ष श्री राज कुमार मारू भी उपस्थित थें l 

संजीवनी के अध्यक्ष श्री किंगर , वरीय उपाध्यक्ष श्री पुनीत सरावगी व औक्सीजन प्लांट के सदस्य इन्चार्ज श्री अरूण खेमका ने भी अपने उद्गार व्यक्त किये l

कोविड केयर इन्चार्ज श्री आशीष मोदी, सह सचिव वेद बागला, पवन शर्मा, विजय साबु, डा शीलमणी व अन्य उपस्थित थे l धन्यवाद ज्ञापन सचिव श्री अरूण छावछरिया व कार्यक्रम संचालन मेडिकल बोर्ड चेयरमैन श्री अजय मारु ने किया lयह ऑक्सीजन प्लांट समाजसेवी संस्था *संजीवनी वी केयर* के आर्थिक सहयोग से लगा है। सेवा सदन परिवार संस्था को कोटिश धन्यवाद देता है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read