अधिवक्ता परिषद, की क्षेत्रीय (बिहार-झारखण्ड प्रान्त) वर्चुअल श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन 14 मई को किया गया जिसमें अखिल भारतीय उपाध्यक्ष स्व.विरेन्द्र मोहन भारद्वाज जी ,राष्ट्रीय परिषद सदस्य स्व.सत्येंद्र नारायण चौधरी,झारखण्ड उच्च न्यायालय इकाई के उपाध्यक्ष स्व.राजीव आनन्द, बोकारो इकाई के संरक्षक स्व. ललितेश्वर प्रसाद सिंह के असामयिक निधन पर शोक ब्यक्त किया गया ।
स्व.विरेन्द्र मोहन भारद्वाज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते उनके अभिन्न मित्र व दिल्ली उच्च न्यायालय इकाई के अध्यक्ष श्री अशोक कश्यप ने उन्हें महान संगठक, मार्गदर्शक, बाल स्वयंसेवक बताते हुए सादा जीवन और उच्च विचारवान ब्यक्ति बताया ।स्व.भारद्वाज जी ने संगठन हित में स्टडी सर्कल, अभ्यासवर्ग आयोजित करने एवं नैतिकता पर जोर देने हेतु उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला ।
शोक सभा का संचालन करते हुए परिषद के क्षेत्रीय मंत्री श्री सुनील कुमार ने बताया कि वे विलक्षण ब्यक्तित्व के धनी थे,उनके निधन की भरपाई बहुत कठिन है । हमने एक कुशल मार्गदर्शक व निरन्तर सहयोग हेतु आतुर ब्यक्ति खो दिया है ।

श्रद्धाजंलि सभा में स्व.भारद्वाज जी के सुपुत्र अधिवक्ता श्री गौरव भारद्वाज ने बताया कि कैसे उनके पिताजी संगठन की अनवरत सेवा करते हुए अपने परिवार की चिन्ता करते हुए अपने प्रोफेशन के प्रति सजग रहते थे और हर मुवक्किल उन्हें अपने दिल के करीब समझता था, उन्होंने कभी भी गलत तरीके का सहारा न लिया और न ही कभी इसे प्रोत्साहित ही किया ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार मिश्र ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्य अर्पित किये और उन्हें तन-मन-धन से संगठन के प्रति समर्पित एक सर्वसाधारण के लिए सुलभ व मिलनसार ब्यक्ति बताया जो हमेशा मुस्कुराते हुए कार्यकर्ताओं पर अमिट छाप छोड़ देते थे।

श्रद्धाजंलि ब्यक्त करने वाले अन्य लोगों में प्रशान्त विद्यार्थी,संजीव कुमार, अरविंद सिंह, विजयनाथ कुंवर, कृष्णगोपाल निताई, सुनील कुमार, आशुतोष दुबे,डाॅ.संतोष पाण्डेय, प्रेम प्रकाश उपाध्याय, निर्मल कुमार, चन्द्रशेखर पाठक, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह प्रमुख थे ।
श्रद्धाजंलि सभा में बिहार से राष्ट्रीय परिषद सदस्य स्व.सत्येंद्र नारायण चौधरी उपाख्य "कौशल बाबु" के निधन पर अपनी श्रद्धाजंलि ब्यक्त करते हुए बिहार प्रान्त के महामंत्री श्री संजीव कुमार ने उनके द्वारा किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला 

झारखण्ड उच्च न्यायालय इकाई के उपाध्यक्ष स्व.राजीव आनन्द को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए झारखण्ड के महामंत्री श्री प्रशान्त विद्यार्थी ने बताया कि उन्होंने अपना अभिन्न मित्र, कुशल अधिवक्ता व सहयोगी खो दिया है जो भविष्य में बुलन्दियों को छूने की क्षमता रखते थे ।
झारखंड बार काउन्सिल के पूर्व सदस्य व बोकारो इकाई के संरक्षक स्व.ललितेश्वर प्रसाद सिंह को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए श्री अशोक मिश्र ने उन्हें संगठन का मसीहा और सदैव तत्पर कर्मयोगी बताया ।

वर्चुअल श्रद्धाजंलि सभा में बड़ी संख्या में अन्य महिला व पुरूष अधिवक्ताओं ने भाग लिया जिनमें प्रमुख थे डाॅ.भीम महतो,अनुराग पाण्डेय, निर्मल झा,कमल सिंह, परमानन्द सिंह, राकेश रंजन, एस.के.श्रीवास्तव, शैलेंद्र अम्बष्ठ,प्रमोद गुप्ता सुनील मिश्र, रितेश सिंह, प्रभात शंकर झा श्रीनिवास प्रसाद, रानी सिंह लीना मुखर्जी,शशिकांत सिंह, राकेश सिन्हा ,विनायक रावल, रामनाथ सिंह।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

must read