*6 दिनों के बाद कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या तीन लाख से कम हुई*

*झारखंड में 20% से अधिक पॉजिटिविटी रेट वाला कोई जिला नहीं, 10% से अधिक रेट वाले 11 जिले*

*पिछले 24 घंटे में 15.73 लाख से ज्यादा जांच के साथ साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट गिरकर 18.17 प्रतिशत हुआ*


एक सकारात्मक घटनाक्रम के तहत भारत में दर्ज किए जा रहे कोविड-19 के दैनिक नए मामले अब 26 दिनों के बाद तीन लाख से कम हो गए हैं।

पिछले 24 घंटे में 2,81,386 नए मामले दर्ज किए गए।  9 मई 2021 के बाद से दैनिक नए मामलों में आयी औसत गिरावट को दर्शाता है।

भारत में बीमारी से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या आज 2,11,74,076 हो गयी। बीमारी से उबरने की राष्ट्रीयदर 84.81 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में 3,78,741 लोग कोविड-19 से उबरे हैं।

पिछले 24 घंटे में बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या दैनिक नये मामलों की संख्या से ज्यादा है, ऐसा पिछले सात दिनों में छठी बार और लगातार चौथे दिन हुआ है। दूसरी तरफ भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर आज 35,16,997 हो गयी। यह देश के कुल संक्रमित मामलों का 14.09 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या में कुल 1,01,461 की कमी आयी है। देश के कुल सक्रिय मामलों में 10 राज्यों की हिस्सेदारी 75.04 प्रतिशत है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read