*Representational iimage

बादल मंगलवार दोपहर को झमाझम बरसे। तेज हवा के साथ एक घंटे के करीब हुई मूसलाधार बारिश में पूरा शहर पानी-पानी हो गया। कई सड़कों पर बारिश का पानी नदी की तरह बहता नजर आया। इसने नगर निगम के सफाई के दावों की पोल खोल दी। शहर के दर्जनों इलाकों के घरों में बारिश का पानी घुस गया। 

हालांकि Palamu नगर निगम द्वारा मानसून पूर्व अभियान चलाकर नाला की सफाई की जा रही है लेकिन उसका भी लाभ देखने को नहीं मिला। इधर, बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।

तेज बारिश से पहाड़ी मोहल्ला में कई घरों में पानी घुस गया। वहीं, गम्हेल रोड के अलावे भट्टी मोहल्ला रोड में नाली का पानी सड़क पर बहने लगा। इससे पूरी सड़क नाले में तब्दील हो गई। बारिश बंद होने के घंटों बाद सड़क से पानी निकला, इससे लोगों ने राहत की सांस ली। बारिश के बाद लोगों में निगम के प्रति नाराजगी दिखी। लोगों का कहना है कि नियमित नालियों की सफाई नहीं होने की वजह से पानी जमा होकर घरों में घुस गया।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read