दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (सर्वो) की रांची मंडल शाखा विविध सामाजिक सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में काम करते आ रही है ।

संगठन सदैव सामाजिक एवं कल्याणकारी कार्य में अग्रणी रहती है । इसी क्रम में आज दिनांक 20/05/2021 को सर्वो, रांची, अध्यक्षा श्रीमती रूबी अम्बष्ठ द्वारा हटिया एवं रांची मैं कार्यरत चिकित्सा विभाग के सभी चिकित्सक एवं कर्मचारियों को कोविड-19 की रोकथाम के लिए संपूर्ण निष्ठा भाव से कार्य करने के लिए सम्मानित किया, तथा चिकित्सकों और कर्मचारियों को उपहार देकर उनका हौसला बढ़ाया ।

इस अवसर पर सर्व अध्यक्षा श्रीमती रूबी अम्बष्ठ सभी कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस संक्रमण के काल में भी बिना भय के समर्पण भाव से सभी चिकित्सक एवं कर्मचारी लोगों की सेवा एवं उपचार में लगे रहे ।

साथ ही सर्वो, रांची, द्वारा मंडल अस्पताल हटिया को करीब एक लाख लागत की वाटर प्यूरीफायर प्रदान की गई।

इस वाटर प्यूरीफायर के लग जाने से मंडल अस्पताल के मरीजों एवं कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा ।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read