राष्ट्रीय कैडेट कोर में पूर्ण स्ववित्तपोषण योजना (FSFS) के तहत रक्षा मंत्रालय ने निजी/गैर सरकारी विद्यालयों के लिए जूनियर डिवीज़न व जूनियर विंग (JD /JW) श्रेणी में एक लाख अतिरिक्त सीटों पर आउट ऑफ़ टर्न आवंटन करने की मंजूरी दे दी है।

 इस योजना से प्रतीक्षा सूची में रखे गए निजी विद्यालयों को शीघ्रतः आवंटन का अवसर मिलेगा।इस योजना के अंतर्गत निजी विद्यालय एन सी सी से सम्बंधित विभिन्न व्यय जैसे कि प्रशिक्षण शिविर, यूनिफार्म, प्रशिक्षकों का वेतन इत्यादि का वहन करके एन सी सी की टुकड़ियों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

एन सी सी ग्रुप मुख्यालय, रांची के हवाले से बताया गया है कि इस फैसले से बिहार एवं झारखण्ड राज्यों में लगभग 4500 बच्चों को लाभ मिल सकेगा। जिन विद्यालयों में कम से कम 500 बच्चों का नामांकन है वही विद्यालय इस योजना से लाभान्वित हो सकेंगे।

यह योजना सत्र 2021-22 से लागू होगी और इच्छुक विद्यालय अपने नज़दीकी एन सी सी बटालियन या ग्रुप मुख्यालय में जाकर महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर आवेदन कर सकते है।
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read