कांची नदी पर बने सबसे लंबे पुल जो बुंडू - तमाड़ - सोनाहातू - राहे प्रखंड को जोड़ती है, आज दोपहर में ढह गया।

*तमाड़/सोनाहातू, झारखण्ड :-* *हेठ‌बुढ़ाडीह और हाराडीह‌ मंदिर* को जोड़ने वाली कांची नदी पर बने सबसे लंबे पुल जो बुंडू - तमाड़ - सोनाहातू - राहे प्रखंड को जोड़ती है, आज दोपहर में ढह गया है। 

ज्ञातव्य है कि इस पुल का निर्माण तीन वर्ष पूर्व हुआ है। पुल का संपर्क रोड भी नहीं बना है तथा अभी *इसका विधिवत उदघाटन भी नहीं हुआ है।

यहां पर लगभग हर दिन 15 घंटा नदी के पुल के नीचे जेसीबी से खुदाई होता है और सैकड़ों हाईवा / ट्रेक्टर से रांची - टाटा सप्लाइ किया जाता है।

यह प्रथम दृश्या से लग रहा है कि कनीय अभियंता की गलती नहीं है, बालू माफियाओं की लालच के कारण करोड़ों का नुकसान हुआ है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read