ई-पास और लॉकडाउन हटाने के बारे में मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन जल्‍द ही बड़ा एलान करने वाले हैं। अभी 3 जून सुबह छह बजे तक कड़ी पाबंदियों और बंदिशों के साथ झारखंड में लॉकडाउन लगाया है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार झारखण्ड में लॉकडाउन बहुत जल्‍द हटेगा। इसके पीछे बड़ा कारण यह है कि राज्‍य में कोरोना वायरस संक्रमण लगभग नियंत्रण में आ गया है। जबकि गांवों में सरकार की अंदेशा के विपरीत कोरोना संक्रमण आकलन के मुकाबले बेहद कम है। ऐसे में कोरोना के तेजी से घटते मामलों को देखकर कहा जा रहा है कि लॉकडाउन अब नहीं बढ़ाया जाएगा। सरकार एक बार फिर से आर्थिक गतिविधियां तेज करने के मूड में है।

सरकारी सूत्र बता रहे हैं कि राज्‍य में 3 जून से बिना ई-पास के बेरोकटोक आवागमन शुरू हो जाएगा। जिले के अंदर बसें चलाने की अनुमति भी दी जा सकती है। जबकि अंतर्राज्‍यीय बसें शुरू करने की घोषणा भी हेमंत सरकार कर सकती है। कोरोना की चेन टूटने के साथ ही राज्‍य सरकार अब जनजीवन को सामान्‍य करने के लिहाज से जनता को बड़ी राहत देने के मूड में है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read