*Image by IPRD, Jharkhand

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड देश में तेजी से तरक्की करने वाले राज्यों में से एक है। यहाँ हर क्षेत्र में विकास कार्य चल रहा है। ये बातें उन्होंने अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर से मुलाकात के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि झारखंड काफी समृद्ध राज्य है। यहाँ देश का 40 प्रतिशत खनिज संपदा है। साथ ही बड़ी मात्रा में वनोपज भी होते हैं। यहाँ के लोग सीधे सरल और मेहनतकश है। झारखंड को लोगों को समृद्धशाली बनाने की दिशा में राज्य सरकार काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के विकास में अमेरिका से सहयोग की अपेक्षा है।

अमेरिकी राजदूत जस्टर ने कहा कि भारत तेजी से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 4 साल में भारत ने दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि भारत की तरक्की में झारखंड का भी योगदान अहम है। अमेरिका झारखण्ड के विकास में साझेदार बनने को तैयार है।

बैठक में मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, प्रधान सचिव गृह श्री एस के जी रहाटे समेत अन्य लोग उपस्थित थे |

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

must read